
पिछले वित्त वर्ष के दौरान चाय (Tea) के निर्यात में लगभग 5.6 फीसद की गिरावट देखने को मिली है। समीक्षाधीन अवधि 2019-20 में 2,400 लाख किलोग्राम चाय का निर्यात किया गया। जबकि वित्त वर्ष 2018-19 के दौरान 2,546 लाख किलोग्राम चाय का निर्यात हुआ था। कोरोना वायरस (Coronavirus) के कारण ग्लोबल इकोनामी (Global Economy) में आई सुस्ती का असर निर्यात पर भी पड़ा है। ईरान-चीन (Iran and China) को जाने वाली चाय के निर्यात में इजाफा हुआ है, वहीं पाक को जाने वाली चाय में गिरावट देखने को मिली है।