अमेरिका में विदेशी छात्रों का वीजा रद्द करने का फैसला वापिस

कुछ दिनों पहले, अमेरिका (America) में रहकर ऑनलाइन पढ़ाई (Online study) कर रहे विदेशी छात्रों का वीजा रद्द (Foreign students visa canceled) करने की बात की गई थी। लेकिन कोर्ट के दखल के बाद ट्रंप प्रशासन (Trump administration) को यह फैसला बदलना पड़ा है और इस फैसले से भारत सहित अंतरराष्ट्रीय छात्रों को बड़ी राहत मिलेगी। आपको बता दें कि अमेरिका के आव्रजन एवं सीमा शुल्क प्रवर्तन (आईसीई) ने 6 जुलाई को जारी अपने आदेश में कहा था कि उन विदेशी छात्रों को देश छोड़ना होगा या निर्वाचित होने के खतरे का सामना करना होगा, जिनके विश्वविद्यालय महामारी के चलते इस सेमेस्टर में पूरी तरह से ऑनलाइन कक्षाएं संचालित करेंगे। ट्रंप के फैसले के खिलाफ जॉन हापकिंस यूनिवर्सिटी, हावर्ड एमआईटी ने पिछले बुधवार को कोर्ट में याचिका दायर की थी और सोमवार को अमेरिका के 17 प्रांतों और गूगल व फेसबुक जैसी दिग्गज तकनीकी कंपनियों, डिपार्टमेंट ऑफ होमलैंड सिक्योरिटी और आईसीई के खिलाफ कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था।