मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खाने पर कोर्ट में बहस

कथित शराब घोटाले में तिहाड़ जेल में बंद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal) की डाइट और इंसुलिन की मांग वाली याचिका पर राउज एवेन्यू में तीखी बहस हुई। कोर्ट ने अरविंद केजरीवाल का डाइट चार्ट मांगा है और कल तक जवाब मांगा है। राउज ऐवन्यू कोर्ट ने केजरीवाल की याचिका पर अपना फैसला सुरक्षित रख लिया है। कोर्ट अब 22 अप्रैल को अपना फैसला सुनाएगी। सुनवाई के दौरान केजरीवाल के वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने मुख्यमंत्री के शुगर लेवल पर नज़र रखने वाला चार्ट कोर्ट के सामने रखा। उन्होंने अपने डॉक्टर का पर्चा देखने को कहा। सिंघवी ने कहा कि मैंने अपने अनुभव में कभी भी आम खाने को लेकर कोई शिकायत नहीं देखी।