कोरोना से पूरे विश्व में मौतें

कोरोना वायरस (Corona Virus) अब पूरे विश्व के लिए मुसीबत बनता जा रहा है। ताजा खबरों के अनुसार कोरोना 162 देशों (162 Countries) में फैल चुका है। अभी तक इससे 7,164 लोगों की मौत हो चुकी है तथा 1,82,547 लोग संक्रमित हो चुके हैं। चीन में 3,226, इटली में 2158, ईरान में 853, स्पेन में 342, फ्रांस में 148, अमेरिका में 87, दक्षिण कोरिया में 81, ब्रिटेन में 55, नीदरलैंड में 24, जर्मनी में 17, स्विट्जरलैंड में 19, नीदरलैंड में 20 और जापान में 24 लोगों की मौत हो गई है। इटली में कल एक ही दिन में 349 लोगों की जान चली गई। इटली के बाद स्पेन में सोमवार को कोराना वायरस संक्रमण के करीब 1,000 नये मामले सामने आए। भारत में कोरोना के 128 मामले सामने आए हैं, जिनमें से 3 की मौत हो चुकी है।