मेवात हिंसा में मरने वालों की संख्या 6 हुई

हरियाणा (Haryana) के मेवात-नूंह (Mewat-Nuh) में सोमवार को शुरू हुई हिंसा गुरुग्राम तक पहुंच गई। इस सांप्रदायिक हिंसा में मरने वालों की संख्या बढ़कर 6 हो गई है। वहीं, अब तक 116 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। नूंह हिंसा पर हरियाणा के सीएम मनोहर लाल (Manohar Lal) ने कहा, ‘घटना में दो होम गार्ड और चार नागरिकों समेत छह लोगों की मौत हो गई है। अब तक 116 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। उनका रिमांड लिया जा रहा है। दोषी पाए जाने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। हम जनता की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध हैं। राज्य में स्थिति सामान्य है।” सीएम ने जनता से शांति, अमन और भाईचारा बनाए रखने की अपील की।

नूंह हिंसा की आग दिल्ली से सटे गुरुग्राम तक फैल गई। यहां बीती रात एक मस्जिद के इमाम की हत्या कर दी गई। इसके अलावा एक भोजनालय में आग लगा दी गई और दुकानों में तोड़फोड़ की गई। हिंसा के मद्देनज़र हरियाणा के कुछ जिलों में तनाव को देखते हुए राष्ट्रीय राजधानी में संवेदनशील स्थानों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। इस बीच, हरियाणा में हिंसा के खिलाफ हिंदू संगठन बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद राष्ट्रीय राजधानी में विरेध प्रदर्शन कर रहे हैं।