बेंगलुरु (Bengaluru) के बाहरी इलाके अट्टीबेले (Attibele) में एक पटाखे की दुकान (firecracker shop) में लगी दुखद आग की घटना में एक और पीड़ित की मौत हो गई। इसके बाद बुधवार को मरने वालों की संख्या बढ़कर 17 हो गई। नवीनतम पीड़ित तमिलनाडु के 19 वर्षीय मजदूर राजेश की सुबह सेंट जॉन अस्पताल में मृत्यु हो गई। वह अस्पताल में भर्ती होने वाले तीन व्यक्तियों में से एक थे। इनमें से दो की पहले ही मौत हो चुकी है।
इस बीच राज्य सरकार ने मामले की मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दे दिए है। जांच अधिकारी नियुक्त किए गए बेंगलुरु डिवीजन के क्षेत्रीय आयुक्त अमलान आदित्य विश्वास को तीन महीने के भीतर जाँच रिपोर्ट सौंपने को कहा गया है। कर्नाटक पुलिस ने भी इस त्रासदी पर अपनी रिपोर्ट राज्य सरकार को सौंप दी है। मामला अत्तिबेले थाने में आईपीसी की धारा 285, 286, 337, 427 और 304 के तहत दर्ज किया गया था।