
विश्व में कोरोना वायरस 190 से ज्यादा देशों में अपने पैर पसार चुका है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के अनुसार 24 लाख से अधिक लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं और 1 लाख 65 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। 5 लाख 35 हजार से ज्यादा लोग ठीक भी हो चुके हैं। जानकारी के मुताबिक, दुनिया में अमेरिका कोरोना वायरस से सबसे अधिक प्रभावित हुआ है। वहाँ मरने वालों की संख्या 40 हजार के पार हो गई है। अमेरिका में अब तक कुल 7 लाख 59 हजार से अधिक मामले सामने आए हैं। इनमें से 70 हजार से ज्यादा लोग ठीक हो चुके हैं।