नए साल के पहले दिन सोमवार को मध्य जापान (Japan) में आए शक्तिशाली भूकंप में 30 लोगों की मौत हो गई है। जानकारी के मुताबिक एक दिन में 155 भूकंप के झटके महसूस किए गए। राहत एवं बचाव कार्य जारी है और मलबे में दबे लोगों की तलाश की जा रही है। पुलिस और स्थानीय अधिकारियों ने मंगलवार तड़के ढही इमारतों के मलबे से शव निकाले जाने की सूचना दी।
जापान में सोमवार को दोपहर में 7.6 की प्रारंभिक तीव्रता वाला भूकंप आया, जिससे कई इमारतें नष्ट हो गईं, हजारों घरों की बिजली गुल हो गई और कुछ तटीय क्षेत्रों के निवासियों को ऊंचे स्थानों पर भागने के लिए मजबूर होना पड़ा। भूकंप के कारण जापान के लंबी पश्चिमी समुद्री तट के साथ-साथ पड़ोसी दक्षिण कोरिया में लगभग 1 मीटर (3.3 फीट) ऊंची लहरें उठीं।