तुर्की, सीरिया में भूकंप से मरने वालों की संख्या 8 हजार के पार

तुर्की और सीरिया (Turkey and Syria) में सोमवार (6 फ़रवरी 2023) को आए भूकंप (Earthquake) ने भारी तबाही मचाई है। इस आपदा में मरने वालों की संख्या में लगातार बढ़ती जा रही है। इस आपदा में अब तक करीब 8 हजार लोगों की मौत हो चुकी है। मलबे के अब भी हजारों लोगों के दबे होने की आशंका है। तुर्की और सीरिया के अस्पताल घायलों से भरे पड़े हैं और लोगों के पास जगह कम पड़ रही है। हजारों लोग अब भी लापता हैं। प्रशासन की ओर से लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है।

सोमवार को तुर्की में आया पहला भूकंप बेहद शक्तिशाली था। रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 7.8 थी। तब से अब तक तुर्की की धरती भूकंप से कई बार कांप चुकी है। मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि सोमवार सुबह 4 बजे से लेकर अब तक तुर्की की धरती 550 से ज्यादा बार कांपी है। भारत समेत 70 देशों ने तुर्की की मदद के लिए हाथ बढ़ाया है। वहीं, राष्ट्रपति रजब तैयब इरदुगान (Recep Tayyip Erdoğan) ने देश के दस प्रांतों में 3 महीने के लिए आपातकाल लगा दिया है। 13 फ़रवरी तक स्कूल बंद कर दिए गए हैं।