अफगानिस्तान में भूकंप से मरने वालों की संख्या 4 हजार के पार

अफगानिस्तान (afghanistan) के हेरात प्रांत (Herat Province) में बीते दिन आए भूकंप (Earthquake) के कारण मरने वालों की 2000 से बढ़कर 4000 हो गई। भूकंप से प्रभावित अफगानिस्तान में संयुक्त राष्ट्र मानवतावादी कार्यालय के एक अपडेट में कहा गया है कि अब तक 465 घरों के नष्ट होने और 135 के क्षतिग्रस्त होने की खबर है।

संयुक्त राष्ट्र कार्यालय ने कहा कि ढही इमारतों के नीचे कुछ लोगों के फंसे होने की खबरों के बीच खोज और बचाव प्रयास जारी हैं, जिससे हताहतों की संख्या और बढ़ सकती है। यह घटना अफगानिस्तान के अलग-अलग हिस्सों में हुई और जान-माल बचाने के लिए राहत अभियान चलाया जा रहा है।