देश में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 5,000 के पार

देश में कोरोना (Corona) से मरने वालों का आंकड़ा अब 5,000 के पार पहुंच गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय (Ministry of Health) के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में 8,380 नए मामले सामने आए हैं और 193 लोगों की मौत हो चुकी है। इसके साथ ही कुल मरीजों की संख्या 1,83,143 तक पहुंच गई है। अब तक 86,984 संक्रमित लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 5,164 मौतें हुई हैं। देश में इस समय 89,995 सक्रिय मामले हैं। वहीं महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमितों (Corona infected) की संख्या 65,168 तथा मरने वालों की 2,197 हो गई है।

‘News15’ के सभी दर्शकों से अनुरोध है कि कोरोना से संबंधित किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें। सावधानी बरतें, घर पर रहें। अपने और अपने परिवार को सुरक्षित रखे।