बीजेपी नेता की हत्या में शामिल पीएफआई से जुड़े 15 दोषियों को सुनाई मौत की सजा

केरल (Kerala) की एक अदालत ने दिसंबर 2021 में तटीय जिले अलप्पुझा (Alappuzha) में बीजेपी ओबीसी विंग (BJP OBC Wing) के नेता रंजीत श्रीनिवासन (leader Ranjit Srinivasan) की हत्या के मामले में प्रतिबंधित इस्लामी संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) से जुड़े 15 लोगों को मंगलवार को मौत की सजा दी है। सजा का फैसला मावेलिक्कारा अतिरिक्त जिला न्यायाधीश वीजी श्रीदेवी ने सुनाया है। अभियोजन पक्ष ने दोषियों के लिए अधिकतम सजा की माँग करते हुए कहा था कि पीएफआई के सदस्य एक ‘‘प्रशिक्षित हत्यारा दस्ते” के थे और जिस क्रूर तथा वीभत्स तरीके से पीड़ित को उसकी मां, बच्चे और पत्नी के सामने मार दिया गया था। इसे ‘‘दुर्लभ से दुर्लभतम” अपराध की श्रेणी आता है।

आपको बता दें बीजेपी के ओबीसी मोर्चा के प्रदेश सचिव रंजीत श्रीनिवासन को 19 दिसंबर 2021 को पीएफआई और ‘सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया’ (एसडीपीआई) से जुड़े कार्यकर्ताओं ने उनके घर में उनके परिवार के सामने बुरी तरह से पिटाई की और उनकी हत्या कर दी थी।