बिग बॉस के प्रतिभागी रह चुके स्वामी ओम का निधन

प्रसिद्ध टीवी कार्यक्रम बिग बॉस के प्रतिभागी रह चुके (Contestant of Big Boss) स्वामी ओम का आज निधन हो गया (Death of Swami Om)। वे 63 साल के थे तथा पिछले कुछ समय से बीमार चल रहे थे। दिल्ली के एम्स अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था। ड़ाक्टरों के मुताबिक, स्वामी ओम को कोरोना हो गया था, जिसके बाद लकवा (Paralysed) होने के कारण उनके आधे शरीर ने काम करना बंद कर दिया था।

स्वामी ओम का जन्म 24 दिसंबर 1957 को हुआ था। वे एक मशहूर ज्योतिषी थे। एक टीवी चैनल पर साक्षात्कार के दौरान उन्होंने दूसरे ज्योतिषी को थप्पड़ भी मार दिया था। वे जीवन भर कई विवादों से सुर्खियों में रहे। 2017 में बिग बॉस कार्यक्रम में अपनी गलत हरकतों की वजह से उन्हें बाहर निकाल दिया गया था। उन्होंने अपने सहभागी पर मूत्र फेंक दिया था। बिग बॉस में आने के बाद कई हिंदू संगठनों ने स्वामी ओम का बहिष्कार कर दिया था।

स्वामी ओम 2019 के लोकसभा चुनाव में नई दिल्ली लोकसभा सीट से दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ चुनाव भी लड़ चुके हैं।