मशहूर गायिका अनुराधा पौडवाल के बेटे का निधन

मशहूर भजन गायिका तथा बॉलीवुड की पार्श्व गायिका अनुराधा पौडवाल (Famous Singer Anuradha Paudwal) के बेटे आदित्य पौडवाल का निधन हो गया है (Death of her son Aditya Paudwal)। उनकी उम्र मात्र 35 साल थी। आदित्य पिछले काफी लंबे समय से बीमार चल रहे थे। उन्हें किडनी की बीमारी थी तथा अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था। बॉलीवुड़ की कई हस्तियों ने आदित्य के निधन पर शोक जताया है।

आदित्य पौडवाल भी अपनी मां की तरह ही भजन और भक्ति गीत गाते थे। इसके अलावा वह एक अच्छे संगीतकार भी थे। आदित्य का नाम देश में सबसे कम उम्र के संगीतकार होने के कारण ‘लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स’ में भी शामिल है।