
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता (Senior leader of Congress) मोतीलाल वोरा का निधन हो गया है (Death of Motilal Vora)। वे 93 वर्ष के थे। कल उनका जन्मदिन था तथा रात में तबियत खराब हो जाने से उन्हें दिल्ली के एस्कॉर्ट अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। इससे पहले कोरोना से संक्रमित हो जाने पर वे कई दिन तक एम्स में भर्ती थे। जहां ठीक हो जाने पर उन्हें छुट्टी भी मिल गई थी।
मोतीलाल वोरा के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, कांग्रेस नेता राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, अशोक गहलोत सहित सभी नेताओं ने दुख जताया है।पीएम मोदी ने ट्विट कर कहा, ‘मोतीलाल वोरा कांग्रेस के वरिष्ठतम नेताओं में से एक थे। उनके पास दशकों का प्रशासनिक और संगठनात्मक अनुभव था। मैं उनके निधन से दुखी हूं। उनके परिवार और शुभचिंतकों के प्रति संवेदना।’
बता दें कि मोतीलाल वोरा मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री और उत्तर प्रदेश के राज्यपाल रह चुके हैं। इसके अलावा वे लंबे समय तक कांग्रेस के कोषाध्यक्ष भी रहे।