कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कैप्टन सतीश शर्मा का निधन

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता (Senior leader of Congress) कैप्टन सतीश शर्मा का निधन हो गया है (Death of Captain Satish Sharma)। वे 73 वर्षीय के थे तथा पिछले कुछ समय से कैंसर से पीड़ित थे। कल शाम गोवा में उन्होंने अंतिम सांस ली। कैप्टन सतीश शर्मा पूर्व केंद्रीय मंत्री होने के साथ-साथ तीन बार लोकसभा और तीन ही बार राज्यसभा के सदस्य भी रह चुके हैं।

कैप्टन सतीश शर्मा एयर इंडिया में एक पायलट की नौकरी करते थे। उसी दौरान राजीव गांधी भी पायलट हुआ करते थे। जहाज को हवा में उड़ाने के दौरान ही दोनों के बीच दोस्ती हो गई। राजीव गांधी ही अस्सी के दशक में कैप्टन सतीश शर्मा को राजनीति में लेकर आए थे। इंदिरा गांधी की हत्या के बाद जब राजीव गांधी देश के प्रधानमंत्री बने तो उन्होंने अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी को देखने की जिम्मेदारी अपने मित्र कैप्टन सतीश शर्मा को सौंपी। इसके बाद वे पायलट की नौकरी छोड़कर राजीव गांधी को सलाह देने वाली कोर टीम का अहम हिस्सा बन गए।

कैप्टन सतीश शर्मा रायबरेली और अमेठी निर्वाचन क्षेत्रों का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। वे तीन बार लोकसभा और राज्यसभा के सदस्य बने तथा मध्य प्रदेश, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व किया।