
आज बिहार (BIHAR) के गया जिले (Gaya district) में एक दर्दनाक हादसे में चार लोगों की मौत हो गई है। गया जिले के अतरी प्रखंड के अंतर्गत दरियापुर पंचायत के मालती गांव (Malti Village) में दम घुटने से एक ही परिवार के चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। इस हादसे की जानकारी ग्रामीणों से मिली। यह हादसा मालती गांव निवासी पवन कुमार के घर में हुआ है।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया है कि पवन ठाकुर का परिवार कल रात एक कमरे में मच्छर मारने वाले कॉयल को जला कर सो गया। सुबह जब घर का दरवाजा नहीं खुला तो ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस ने एक ही कमरे से मां और उसके 3 बच्चो का शव बरामद किया है। पुलिस ने धुंए से दम घुटने से मौत की आशंका व्यक्त की है। पुलिस इस पूरे मामले की जाँच कर रही है।