यूपी के मंत्री और पूर्व क्रिकेटर चेतन चौहान का निधन

यूपी के कैबिनेट मंत्री (Cabinet Minister of UP) और भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज (Former Batsman of Indian Cricket Team) 73 वर्षीय चेतन चौहान का कल निधन हो गया (Death of Chetan Chauhan)। वे कोरोना से पीड़ित थे और गुरुग्राम के मेदातां अस्पताल में भर्ती थे। इलाज के दौरान ही किडनी फेल हो जाने से उनका निधन हो गया। चेतन चौहान ने 40 टेस्ट मैचों में 2,084 रन बनाए थे और उनका उच्चतम स्कोर 97 था। अपने 12 साल के अंतरराष्ट्रीय करियर के दौरान वे कभी भी शतक नहीं बना पाए। वे दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (DDCA) से भी जुड़े रहे।