
उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद स्थित विजय नगर इलाके (Vijay Nagar of Ghaziabad) में जिस पत्रकार विक्रम जोशी को बदमाशों ने गोली मारी थी, उनका निधन हो गया है (Journalist Vikram Joshi died)। सोमवार को हुए इस हमले में वे गंभीर रूप से घायल हो गए थे, जिसके बाद उनका यशोदा अस्पताल में इलाज चल रहा था। उनके परिवार वालों ने विक्रम का शव लेने से इंकार कर दिया है। उनकी मांग है कि पहले मुख्य आरोपी को पकड़ा जाए। हालांकि पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 9 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। इसके अलावा बाकी आरोपियों की तलाश के लिए पुलिस की 6 टीमें जगह-जगह छापेमारी कर रही हैं। नामजद अभियुक्त आकाश बिहारी अभी तक फरार है। विक्रम जोशी के भांजे का कहना है कि कमाल-उ-दीन के बेटे सहित कुछ लड़के मेरी बहन को छेड़ते थे, जिसका मेरे मामा विक्रम ने विरोध किया था। इसी का बदला लेने के लिए कमाल-उ-दीन के बेटे ने उन पर हमला किया और उन्हें गोली मार दी। मुख्य आरोपी के पकड़े जाने तक हम अपने मामा के पार्थिव शरीर को नहीं लेंगे।