
मशहूर धारावाहिक ‘कुमकुम भाग्य’ (Famous serial ‘Kumkum Bhagya’) में ‘इंदु दादी’ (Indu Dadi) का किरदार निभाने वाली जरीना रोशन खान का निधन हो गया है (Death of Zarina Roshan Khan)। हार्ट अटैक आने की वजह से 54 साल की उम्र में उनकी मौत हो गई। उनके जाने से कुमकुम भाग्य में उनके साथ काम करने वाले कलाकार सदमे में हैं। जरीना की अचानक मौत से सभी हैरान हैं। सभी कलाकार उनके साथ बिताए समय को याद कर रहे हैं।
कुमकुम भाग्य में इंदु दादी का किरदार निभाने से जरीना को काफी शोहरत मिली थी। वे दर्शकों के बीच काफी लोकप्रिय हो गईं थी। जरीना ने ‘कुमकुम भाग्य’ के अलावा ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ धारावाहिक में भी काम किया था। उनके जाने से पूरी टीवी इंड़स्ट्री में शोक की लहर है।