
आज समाजवादी पार्टी के पूर्व नेता (Former leader of Samajvadi Party) अमर सिंह का निधन हो गया है (Death of Amar Singh)। वो पिछले काफी लंबे समय से बीमार चल रहे थे और सिंगापुर के एक अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था। अभी कुछ दिनों पहले ही उनकी किडनी को ट्रांसप्लांट किया गया था। देश के सभी बड़े नेताओं ने उनके निधन पर शोक जताया है।
अमर सिंह समाजवादी पार्टी के पूर्व महासचिव थे। वे पार्टी की तरफ से राज्यसभा सांसद भी रह चुके हैं। हालांकि वे पार्टी के उस समय के मुखिया मुलायम सिंह यादव के बहुत ही नजदीकी थे। किसी वजह से उनमें मन-मुटाव हो गया था, जिसके बाद 2010 में उन्होंने पार्टी के पद से इस्तीफा दे दिया था। बाद में उन्हें पार्टी ने भी बर्खास्त कर दिया था।