
देश के पूर्व राष्ट्रपति व भारत रत्न (Former President of India and Bharat Ratna) प्रणब मुखर्जी का निधन हो गया है (Death of Pranab Mukherjee)। वे 84 वर्ष के थे तथा कई दिनों से बीमार थे। उन्हें 10 अगस्त को दिल्ली के आर्मी अस्पताल में भर्ती किया गया था, जहां कल शाम उन्होंने आखिरी सांस ली। उनके निधन पर देश मे 7 दिन के राजकीय शोक की घोषणा की गई है। सभी सरकारी संस्थानों पर 7 दिन तक राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा।
आज सुबह 11 से 12 बजे तक प्रणब मुखर्जी का पार्थिव शरीर आम जनता के दर्शनार्थ रखा गया है। इसके बाद उनका अंतिम संस्कार दोपहर 2 बजे लोधी रोड स्थित शवदाह गृह में किया जाएगा।
प्रणब मुखर्जी के निधन से पूरे देश में शोक की लहर फैल गई है। आज सुबह राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने उनके पार्थिव शरीर के अंतिम दर्शन कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।