![Keshu Bhai Patel](https://www.news15.in/wp-content/uploads/2020/10/Keshu-Bhai-Patel-696x464.jpg)
आज गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री (Former CM of Gujarat) केशु भाई पटेल का निधन हो गया है (Death of Keshu Bhai Patel)। कुछ दिन पहले ही वे कोरोना पॉजीटिव हो गए थे, जिसके बाद वे इससे ठीक भी हो गए थे। लेकिन आज सुबह उन्हें दिल का दौरा पड़ गया, जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मृत्यु हो गई। वे 92 वर्ष के थे।
केशुभाई पटेल ने 1945 में अपना राजनीतिक सफर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रचारक के रूप में शुरू किया था। वे 1975 में देश में लगे आपातकाल के दौरान जेल भी गए।केशु भाई पटेल दो बार बीजेपी की तरफ से गुजरात के मुख्यमंत्री बने, पहली बार 1995 में तथा दूसरी बार 1998 में। वे 6 बार गुजरात से ही विधानसभा चुनाव जीते थे। हालांकि 2012 में केशु भाई पटेल ने बीजेपी छोड़ दी थी। इसके बाद उन्होंने अपनी एक नई पार्टी ‘गुजरात परिवर्तन पार्टी’ बना ली थी।