
भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज (Fast bowler of Indian Cricket Team) मोहम्मद सिराज के पिता का निधन हो गया है (Death of Father of Mohammad Siraj)। उनके पिता मोहम्मद गौस 53 साल के थे तथा फेफड़ों की बीमारी से ग्रसित थे।
सिराज इस समय भारतीय टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर गए हुए हैं (Siraj on Australian tour), जहां वे चार टेस्ट मैचों की श्रंखला में भाग लेंगे। दुख की बात ये है कि इस समय वे वापिस भारत लौट कर नहीं आ सकते (Cannot come back to India)। भारतीय टीम के ऑस्ट्रेलिया पहुंचने पर खिलाड़ियों को पृथकवास में भेज दिया गया है (In Quarantine)। इससे जुड़े हुए नियमों के कारण मोहम्मद सिराज अपने पिता के अंतिम संस्कार के लिए वापिस हैदराबाद नहीं आ सकते। भारतीय टीम 13 नवंबर को ऑस्ट्रेलिया पहुंची थी, जिसके बाद से सभी खिलाड़ियों को 14 दिन तक पृथकवास में ही रहना पड़ेगा।
मालूम हो कि मोहम्मद सिराज को एक क्रिकेटर बनाने के पीछे उनके पिता की मुख्य भूमिका रही है। आर्थिक कमी के बावजूद उन्होंने अपने बेटे को एक सफल खिलाड़ी बनाया। हालात की मजबूरी के कारण सिराज अपने पिता की मौत पर उन्हें देखने तक नहीं आ सके।