बिल गेट्स के पिता का निधन

मशहूर माइक्रोसॉफ्ट कंपनी के सीईओ बिल गेट्स (Bill Gates of Microsoft) के पिता की मृत्यु हो गई है (Death of Father)। उनके पिता का, जिन्हें बिल गेट्स सीनियर (Bill Gates Senior) के नाम से जाना जाता है, 94 साल की आयु में सिएटल के वुड कैनाल इलाके में स्थित बीच हाउस में निधन हो गया। उनके परिवार के अनुसार बिल गेट्स सीनियर पिछले लंबे समय से अल्जाइमर बीमारी से पीड़ित थे। वे एक नामी वकील थे।

अपने पिता की मौत की जानकारी देते हुए बिल गेट्स ने कहा, “अपने परिवार के बीच मेरे पिताजी का शांति से निधन हो गया। उनकी मौत अप्रत्याशित नहीं थी। वे 94 वर्ष के थे और उनका स्वास्थ्य लगातार गिरता जा रहा था। ” उन्होंने एक ट्वीट के जरिए कहा, ‘मेरे पिता ही असली बिल गेट्स थे। मैं हमेशा उन्हीं की तरह बनना चाहता था। मैं अब उन्हें हर रोज याद करूंगा। आज जिस जगह पर ‘बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन’ है, वह मेरे पिता के बिना नहीं होता। वह सहयोगी, विवेकपूर्ण और सीखने के प्रति गंभीर थे और दिखावे से नफरत करते थे।”