
बॉलीवुड से एक और बुरी खबर आई है। गुजरे जमाने की मशहूर अभिनेत्री (Famous Actress of Past time) ‘कुमकुम’ का निधन हो गया है (Death of Kumkum)। इस खबर की जानकारी मशहूर हास्य कलाकार जॉनी वॉकर के बेटे नसिर खान ने दी। बॉलीवुड के पुराने कलाकारों ने कुमकुम के निधन पर शोक व्यक्त किया है। नसिर खान ने ट्विटर पर अपने पिता जॉनी वॉकर और कुमकुम की एक पुरानी फोटो साझा करते हुए लिखा, “बीते जमाने की फिल्म अभिनेत्री कुमकुम आंटी का निधन हो गया है। वो 86 साल की थीं। उन्होंने बहुत सारी फिल्म, गाने और डांस किए। उन्होंने पापा जॉनी वॉकर के साथ भी कई फिल्में कीं।”
आपके बता दें कि कुमकुम ने उस जमाने में मदर इंडिया, कोहिनूर, एक सपेरा एक लुटेरा और नया दौर जैसी हिट फिल्मों में अभिनय किया था।