डोम राजा जगदीश चौधरी का निधन, पीएम ने जताया शोक

आज वाराणसी के रहने वाल डोम राजा चौधरी का निधन हो गया है (Death of Dom Raja Chaudhary of Varanasi)। उनका नाम तब चर्चा में आया था, जब 2019 के लोकसभा चुनाव में उन्हें वाराणसी सीट से चुनाव लडने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का प्रस्तावक बनाया गया था (Proposer of PM Narendra Modi in LS elections)। 45 वर्षीय जगदीश चौधरी पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे। उनका अंतिम संस्कार मणिकर्णिका महाश्मशान घाट पर किया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राजा चौधरी के निधन पर शोक व्यक्त किया है।

डोम राजा का नाम इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि महंत अवैद्यनाथ जी ने उनके घर साधुओं के साथ भोजन किया था। इसका मकसद हिंदू धर्म में छुआछूत को समाप्त करना था।