
विश्व की जानी-मानी इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी सैमसंग के चेयरमैन (Chairman of Samsung) ली कुन-ही का कल रविवार को निधन हो गया (Death of Lee Kun-Hee)। उनकी उम्र 78 वर्ष की थी तथा वे काफी समय से बीमार चल रहे थे। ली मई 2014 में दिल का दौरा पड़ने के बाद से ही अस्पताल में भर्ती थे। उसके बाद से उनके पुत्र योंग ही कंपनी को संभाल रहे थे।
सैमसंग कंपनी ने एक बयान जारी कर बताया, ‘ली कुन-ही का रविवार को निधन हो गया है। हम सभी ली को भूल नहीं पाएंगे, हमने उनके साथ जो सफर तय किया है, उसके लिए हम उनके आभारी हैं।’
ली कुन-ही अपनी मेहनत से एक छोटी सी कंपनी को इतनी ऊंचाई पर ले गए। उल्लेखनीय है कि सैमसंग शुरू में सिर्फ टीवी ही बनाती थी, लेकिन आज यह मोबाईल, फ्रिज तथा बहुत से घरेलु उपकरण बनाती है। ली कुन-ही ने अपने पिता ली ब्युंग-चुल के निधन के बाद 1987 में कंपनी को अपने हाथ में ले लिया था। फोर्ब्स के मुताबिक मरते समय ली कुन-ही के नाम 21 बिलियन डॉलर की थी।