
यूपी के बुलंदशहर में (Bullandshahar of UP) एक अजीब हादसा हो गया। एक छात्रा की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई है (Death of a student in accident)। छात्रा का नाम सुदीक्षा भाटी है, जो गौतमबुद्ध नगर के दादरी की रहने वाली थी। जानकारी के अनुसार, वह अपने भाई के साथ बाईक पर औरंगाबाद जा रही थी। तभी बुलेट सवार दो युवकों ने उनकी बाइक का पीछा किया। ये दोनों बुलेट पर स्टंट करते हुए सुदीक्षा से छेड़खानी कर रहे थे (Bullet riders harassing her)। तभी अचानक उन्होंने बुलेट की ब्रेक लगा दी, जिससे बुलेट की टक्कर सुदीक्षा की बाइक से हो गई। गंभीर रूप से घायल सुदीक्षा की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।
सुदीक्षा अमेरिका में पढ़ती थी तथा छुट्टियों में घर आई हुई थी। उसे एक आईटी कंपनी की तरफ से पढ़ने के लिए 3.80 करोड़ रुपये की स्कॉलरशिप भी दी गई थी। सुदीक्षा को 20 अगस्त को वापिस अमेरिका जाना था।