मुंबई में उभरते कलाकार अक्षत उत्कर्ष चौधरी की मौत

अभिनेता सुशांत सिंह की मौत से मिलता जुलता एक और मामला सामने आया है (New case like Sushant Singh Rajput)। मुंबई में अभिनेता बनने का सपना लेकर आए एक कलाकार ने खुदकुशी करने की बात आई है। जानकारी के अनुसार, मुंबई के अंधेरी इलाके में एक 26 साल के उभरते कलाकार अक्षत उत्कर्ष चौधरी ने आत्महत्या कर ली है (Akshat Utkarsh Chaudhary Suicides)। रविवार रात को अक्षत ने अपने अंधेरी के फ्लैट में तौलिये से फांसी लगा ली। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद अक्षत के शव को उसके परिवार वालों को सौंप दिया है। अक्षत बिहार के मुज़फ्फरपुर का रहने वाला था। इस मामले में अक्षत के परिवार वालों ने अब मुंबई पुलिस पर सही से जांच नहीं करने का आरोप लगाया है। उनके अनुसार अक्षत ने आत्महत्या नहीं की है, उसकी हत्या की गई है।

अक्षत ने एक आने वाली फिल्म ‘लिट्टी चोखा’ में भी अभिनय किया है (Acting in Film Litti Chaukha)। अक्षत के चाचा विक्रम किशोर ने पुलिस को बताया है कि अक्षत के साथ एक दूसरी कलाकार स्नेहा चौहान रहती थी। स्नेहा चौहान और अक्षत एक दूसरे के काफी करीब थे। इसके अलावा एक दूसरी लड़की से भी अक्षत की दोस्ती थी।