
महाराष्ट्र (Maharashtra) के भंडारा जिले में एक दर्दनाक हादसा हो गया है। यहां के सरकारी भंडारा डिस्ट्रिक्ट जनरल अस्पताल में कल देर रात भीषण आग लग गई (Fire in Bhandara District General Hospital)। इस घटना में 10 नवजात बच्चों की मौत हो गई (Death of 10 infants)। अस्पताल के एक डॉक्टर ने बताया कि नवजात बच्चों की उम्र एक से तीन महीनों के बीच थी। यह घटना बीती रात करीब 2 बजे हुई। सबसे पहले ड्यूटी पर मौजूद एक नर्स को वॉर्ड में आग की जानकारी लगी। इस दौरान 17 शिशुओं में से केवल 7 को ही बचाया जा सका। बाकी 10 की मौत हो गई।
जानकारी के मुताबिक, अस्पताल में लगी इस आग का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। बीती रात अस्पताल के आउट बॉर्न यूनिट से धुंआ उठता दिखाई दिया। वहां मौजूद नर्स ने जब दरवाजा खोलकर देखा तो वहां आग लगी हुई थी और बड़े पैमाने पर धुंआ निकल रहा था। तुरंत नींद मे सोये अधिकारियों को सूचित किया गया। इसके बाद अग्निशमन दल और आम लोगों की मदद से बचाव कार्य शुरू हुआ।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस हादसे पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने ट्वीट करके कहा, ‘‘महाराष्ट्र के भंडारा में हुई हृदय-विदारक घटना में हमने कई अनमोल मासूमों को खो दिया। मेरी संवदेनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं। मैं घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं।’’