
आज दिल्ली के जाने माने क्लब क्रिकेट खिलाड़ी संजय डोभाल (Club Cricketer of Delhi Sanjay Dobhal) का कोरोना वायरस से निधन हो गया है (Death from Corona Virus)। वे दिल्ली की अंडर 23 टीम के पूर्व सहयोगी स्टाफ भी थे। संजय डोभाल 53 वर्ष के थे। उनके परिवार में उनकी पत्नी तथा दो बेटे हैं जो क्रिकेटर हैं। बड़ा बेटा सिद्धांत राजस्थान के लिए प्रथम श्रेणी में खेलता है और छोटा बेटा एकांश दिल्ली की अंडर 23 टीम में खेलता है। डीडीसीए के एक अधिकारी के अनुसार,‘संजय डोभाल में कोरोना संक्रमण के लक्षण पाए जाने पर उन्हें हरियाणा के बहादुरगढ़ में एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उनका कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया था। बाद में हालत बिगड़ने पर उन्हें द्वारका के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उन्हें प्लाज्मा थेरेपी भी दी गई लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका। संजय डोभाल दिल्ली के क्रिकेटरों वीरेंद्र सहवाग, गौतम गंभीर, मिथुन मन्हास के काफी करीबी थे। गंभीर और मन्हास ने तो ट्विटर के जरिए, संजय के लिए प्लाज्मा डोनेशन की अपील भी की थी।