उत्तर-प्रदेश में ही परिवार के 6 लोगों की डूबने से मौत

उत्तर-प्रदेश (Uttar Pradesh) के अयोध्या (Ayodhya) के गुप्तार घाट पर एक बड़ा हादसा हो गया। जिसमें गुप्तार घाट (Guptar Ghat) पर एक ही परिवार के 12 लोग हादसे का शिकार हो गए। सरयू नदी में स्नान करते समय कल एक ही परिवार के छह लोगों की डूबने से मौत हो गई तथा 3 अन्य लापता हैं और 3 लोगों को बचा लिया गया। जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने बताया कि आगरा से ताल्लुक रखनेवाले एक ही परिवार के 12 लोग यहां गुप्तार घाट पर स्नान कर रहे थे, लेकिन वे फिसलकर गहरे पानी में गिर पड़े और नदी की तेज धारा में बह गए।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या के गुप्तार घाट पर 12 लोगों के डूबने की घटना की जानकारी मिलते ही समस्त वरिष्ठ अधिकारियों को मौक़े पर पहुंचकर लोगों को जल्द से जल्द रेस्क्यू कराने के निर्देश दिए थे।