कोरोना से मौत का आँकड़ा एक हजार पार

सोमवार को चीन (China) में कोरोना संक्रमण (Corona virus) के 2097 नए मामले सामने आए तथा 103 लोगों की मौत हो गई। इसके साथ ही अब मरने वाले का आँकड़ा 1 हजार के पार (Crosses one thousand) पहुँच गया है। चीन में अब तक 40 हजार से ज्यादा लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं। इसका असर चीन की अर्थव्यवस्था पर भी पड़ रहा है। वहीं, इस भयानक संक्रमण से दुनिया के कई देश सतर्क हो गए हैं और इसकी रोकथाम के लिए नई-नई खोजबीन की जा रही है। दूसरी ओर भारत ने अपने हवाई अड्डों पर सोमवार शाम तक 2 लाख से ज्यादा लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग (Thermal Screening) की। देश में अभी तक 9676 लोगों को अलग से रखा गया है, जिनमें से 3 लोग संदिग्ध पाए गए हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने कहा कि यह तो अभी शुरुआत भर है, क्योंकि हम नहीं जानते कि इस संक्रमण से कैसे निपटा जाए। आने वाले दिनों में इसके और अधिक मामले सामने आ सकते हैं, जिससे दुनिया को गंभीर परिणाम भुगतने पड़ सकते हैं।

आपको बता दें कि इस संक्रमण की शुरुआत चीन (China) के हुबेई (Hubei) प्रांत के वुहान (Wuhan) शहर से हुई थी। खबरों के मुताबिक, यह एक व्यक्ति के द्वारा संक्रमित मांस खाने से फैला। इसके कीटाणु एक मनुष्य से दूसरे मनुष्य में आसानी से फैल जाते हैं। भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय (Ministry of Health) ने इसके लिए कुछ निर्देश (Guidelines) भी जारी किेए हैं। इस संक्रमण के लक्षण (Symptoms) हैं- साँस लेने में तकलीफ, जुकाम, नाक बहना, तेज सिर दर्द, खाँसी, गले में खराश और निमोनिया जैसी समस्याएँ होना। कुछ सावधानियाँ अपनाकर इससे बचा जा सकता है, जैसे- हाथों को साफ रखें, भीड़-भाड़ वाली जगह पर जाने से बचें, खाँसते और छींकते समय नाक और मुँह को ढ़कें, मास्क का उपयोग करें, सांप और पक्षियों का सेवन बिल्कुल न करें, सब्जियाँ और फल अच्छी तरह धो कर खाएं, इत्यादि। किसी भी लक्षण के दिखने पर मरीज को तुरंत अस्पताल ले जाएँ। समय पर इसका इलाज संभव है।