प्रसिद्ध गीतकार अभिलाष का निधन

बॉलीवुड के प्रसिद्ध गीतकार (Famous Lyricist of Bollywood) अभिलाष का निधन हो गया है (Death of Abhilash)। 74 वर्षीय अभिलाष कैंसर की बीमारी से पीड़ित थे। कल रविवार रात मुंबई में उनका निधन हो गया था तथा आज सुबह-सुबह उनका अंतिम संस्कार भी कर दिया गया। अभिलाष के निधन के से बॉलीवुड में शोक की लहर है। लोग उन्हें सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि दे रहे हैं।

अभिलाष पिछले कई महीनों से बिस्तर पर पड़े थे और अपनी आखिरी सांसें गिन रहे थे। हालांकि उनके कैंसर का एक ऑपरेशन भी हुआ था। उनकी आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं होने के कारण उनकी पत्नी ने लोगों से आर्थिक मदद की गुहार भी लगाई थी।

अभिलाष ने ‘अंकुश’ फिल्म के लिए ‘इतनी शक्ति हमें देना दाता’ गीत लिखा जो इतिहास में अमर हो गया। इसके अलावा उन्होंने फिल्म ‘रफ्तार’ का गीत ‘संसार है एक नदिया’ लिखा। उनका गीत ‘आज की रात ना जा’ भी काफी मशहूर हुआ। फिल्मी गीतों के अलावा अभिलाष रेडियो के लिए भी लिखते थे।