दिल्ली के केशव पुरम इलाके में महिला पर हुआ जानलेवा हमला

दिल्ली के केशव पुरम (keshav puram) इलाके में एक 35 साल की महिला के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। पुलिस को महिला पर हमले की सूचना एक पीसीआर (PCR) कॉल के जरिए मिली थी। इसके बाद ही पुलिस कर्मचारी मौके पर पहुंचे और घायल महिला को दीपचंद बंधु अस्पताल (Deep Chand Badhu Hospital) भर्ती कराया गया। घटना सीसीटीवी (CCTV) में कैद हो गई है। पुलिस अब आरोपी की तलाश CCTV Camre के ज़रीये कर रही है।

पीड़िता ने अपने बयान में कहा कि एक अज्ञात लड़के ने उसके जानने वाले नवीन शर्मा (Naveen sharma) और आकाश पंडित (Aakash pandit) के कहने पर उसके साथ मारपीट की हैं। जब वह वापस घर लौट रही थी। उसका घर बी-4 ब्लॉक, केशव पुरम में है। उसने लगभग 3 महीने पहले उसी आरोपी के खिलाफ डराने-धमकाने की शिकायत दर्ज की  थी, हालांकि उनके बीच आपसी सहमति से मामला सुलझ भी गया था, क्योंकि उसने लिखित में दिया था कि वह कोई कानूनी कार्रवाई नहीं चाहती है। पुलिस अब मामले की जाँच मे जुड़ी हैं। जाँच के दौरान मोहल्ले में लगे सीसीटीवी (CCTV) कैमरों का विश्लेषण किया गया और फुटेज की जांच की गई, जिसमें पाया गया कि कथित तौर पर आरोपी स्कूटी पर आया था और उनमें से एक ने आकाश पंडित के कहने पर पीड़ित के साथ मारपीट की थी।