सिद्धार्थ नाथ सिंह पर हुआ जानलेवा हमला

उत्तर-प्रदेश में इस महीने विधानसभा चुनाव (Assembly elections) होने वाले है। इसी बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही है। योगी आदित्यनाथ सरकार (yogi adityanath government) में मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह (Minister Siddharth Nath Singh) पर जानलेवा हमला हुआ है। जानकारी के मुताबिक, सिद्धार्थ नाथ सिंह आज अपना नामांकन पत्र (nomination letter) दाखिल करने जा रहे थे। इसी दौरान एक शख्स ने उनपर हमले की कोशिश की। शख्स को वहाँ मौजूद सुरक्षाकर्मियों और कार्यकर्ताओं ने पकड़ लिया। बताया जा रहा है कि युवक के पास से ब्लेड और जहर मिला है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। आपकों बता दें कि यूपी चुनाव में मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह को इलाहाबाद पश्चिम से उम्मीदवार बनाया गया है। सिद्धार्थनाथ सिंह पूर्व पीएम लाल बहादुर शास्त्री के नाती हैं। संगठन में कार्यकर्ता से उन्होंने यूपी में कैबिनेट मंत्री तक का सफर तय किया है।