शुक्रवार को अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर (New York City) में एक कार्यक्रम के दौरान अंग्रेजी भाषा के प्रख्यात लेखक (eminent writer of gravy language) सलमान रुश्दी (Salman Rushdie) पर एक व्यक्ति ने हमला कर दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें अस्पताल में वेंटिलेटर पर रखा गया है। जानकारी के मुताबुक, शुक्रवार देर रात एक बयान में रुश्दी के एजेंट एंड्रयू वायली ने कहा, “खबर अच्छी नहीं है। सलमान की एक आंख खोने की संभावना है, उनकी हाथ की नसें कट गई थीं। वहीं, हमले के कारण उनका लिवर भी क्षतिग्रस्त हो गया है।”
एक पुलिस प्रवक्ता के अनुसार, घटना चौटाउक्वा इंस्टीट्यूशन में हुई। हमलावर तेजी से मंच पर आया और रुश्दी पर चाकू से हमला कर दिया। इस दौरान मंच पर मौजूद इंटरव्यूअर के सिर पर भी हल्की चोट आई है। पुलिस ने आरोपी की पहचान 24 वर्षीय हादी मटर के रूप में की है जो न्यू जर्सी का है। आधिकारियों का कहना है कि हमले के पीछे का कारण अभी भी अस्पष्ट है।