दिल्ली में बीएसपी नेता पर जानलेवा हमला

दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Vidhansabha Election) में अब सिर्फ दो ही दिन बचे हैं। ऐसे में बुधवार को बदरपुर विधानसभा क्षेत्र (Badarpur Constituency) से बहुजन समाजवादी पार्टी (BSP) के उम्मीदवार नारायण दत्त शर्मा (Narayan Dutt Sharma) पर घातक हमला किया गया। देर रात करीब 1:30 बजे मोलरबंद इलाके में कुछ अज्ञात हमलावरों ने शर्मा पर हमला कर दिया। नारायण दत्त शर्मा इस समय बदरपुर से आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायक हैं। लेकिन इस बार टिकट न मिलने पर उन्होंने पार्टी से इस्तीफा दे दिया और बीएसपी में शामिल हो गए।