
‘उड़ान’ टीवी शो (Udaan TV Show) से पहचान बनाने वाली, जानी-मानी अभिनेत्री ‘माल्वी मल्होत्रा’ (Malvi Malhotra) पर जानलेवा हमला (Deadly Attack) होने की खबर आ रही है। इसके बाद उन्हें मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत खतरे से बाहर है। जानकारी के अनुसार कल रात माल्वी के ही एक दोस्त ने उन पर चाकू से हमला कर दिया। उनके पेट और चेहरे पर तीन बार वार करने की कोशिश की गई। अपने आप को बचाने में माल्वी के दोनों हाथों में गंभीर चोटें आई हैं। वहीं इस मामले में मुंबई के वर्सोवा पुलिस थाने में शिकायत दर्ज की गई है। अभी आरोपी की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस जांच में जुटी है।
बता दें कि अभिनेत्री माल्वी मल्होत्रा ने कई फिल्मों और टीवी धारावाहिकों में अभिनय किया है। वे कई हिंदी, तेलगू और मलयालम फिल्मों में काम कर चुकी हैं। उनका कलर्स टीवी पर आने वाला ‘उड़ान’ शो काफी मशहूर रहा है।