मध्य प्रदेश के खंडवा तीन वर्षीय मासूम बच्चे का मिला शव

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के खंडवा (Khandva) में बीते दिन एक तीन वर्षीय मासूम का शव बोरी में पड़ा हुआ मिला। इस मासूम का गला रेत कर हत्या कर दी। फिलहाल पुलिस बच्चे के हत्यारे का पता नहीं लगा पाई है। बच्चे की हत्या को लेकर यह आशंका ज़ाहिर की जा रही है कि किसी ने बलि देने के उद्देश्य से उसकी हत्या की है।

परिजन और पड़ोसियों ने बच्चे की तलाश जारी रखी। बीती रात में अक्षांश के घर के पास ही एक खाली पड़े घर में संदिग्ध बोरी मिली। लोगों ने जब बोरी को खोल कर देखा तब वे चौंक उठे। बोरी में लाश पड़ी हुई थी और यह लाश अक्षांश की ही थी। लेकिन तमाम तलाशी लेने के बाद भी पुलिस को कोई सुराग नहीं मिला। पुलिस मामले की जाँच कर रही है।