लखनऊ के एक होटल में प्रेमी जोड़े की मिली लाश

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ (Lucknow) में एक प्रेमी जोड़े की लाश मिलने के बाद सनसनी फैल गई। लखनऊ के कृष्णा नगर थाने के पीछे स्थित होटल मोमेंट की तीसरी मंजिल पर रूम नंबर 310 में एक प्रेमी जोड़े (Lover couple) की लाश बरामद हुई। लड़के का नाम युगल राहुल और लड़की का नाम नैंसी है। घटना की सूचना पाते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट (Suicide note) नहीं मिला है। घटनास्थल से मिले सबूतों को अपने कब्जे में लेकर पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस के मुताबिक, फोरेंसिक जांच में खुलासा हुआ है कि राहुल ने कांटा चम्मच से नैंसी की गर्दन, पेट और चेहरे पर 80 बार हमला किया। इससे पहले उसने बेल्ट और बक्कल से बुरी तरह पिटाई भी की। इसके बाद गला दबाकर प्रेमिका की हत्या की और खुद भी फांसी लगा ली। मौके पर पहुंचे, दोनों के परिजनों ने हंगामा किया और एक-दूसरे पर आरोप लगाए। पुलिस के मुताबिक, प्रेमी युगल बुधवार दोपहर घर से निकला था।