ईडन गार्डन्स में मिला एक युवक का शव

बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन (Bengal Cricket Association) के कर्मचारी के बेटे का शव सोमवार सुबह कोलकाता (Kolkata) के मशहूर ईडन गार्डन्स (Famous Eden Gardens) की गैलरी से बरामद किया गया। युवक का शव ईडन गार्डन्स के ब्लॉक-के की गैलरी से लटका हुआ मिला। मृतक की पहचान धनंजय बारिक (Dhananjay Barik) (21) के रूप में की गई है। यह पता चला है कि उनके पिता और चाचा दोनों ईडन गार्डन्स से ग्राउंड्समैन के रूप में जुड़े हुए हैं।

कोलकाता पुलिस के सूत्रों के अनुसार, प्रारंभिक निष्कर्षों से पता चला है कि वह शायद गंभीर मानसिक तनाव से गुजर रहा था। हालांकि, शहर के एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि अधिकारियों ने जाँच शुरू कर दी है कि क्या यह वास्तव में आत्महत्या का मामला है या इसके पीछे किसी तरह की साजिश है।