![12](https://www.news15.in/wp-content/uploads/2023/09/12-2-696x497.jpg)
राजस्थान (Rajasthan) के धौलपुर जिले (Dholpur district) में एक बंद दुकान में युवक और युवती के शव पंखे से लटके मिले। इसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच शुरू कर दी। शुरुआती जांच में पुलिस को यह मामला प्रेम प्रसंग का लग रहा है।
बताया जा रहा है कि युवती आगरा जिले की रहने वाली थी और युवक राजाखेड़ा उपखंड का रहने वाला है। मृत युवक के परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। फिलहाल पुलिस मामले की जाँच में जुटी है। यह मामला जिले के राजाखेड़ा थाना क्षेत्र के बाईपास रोड का है।
यहां बंद एक डीजे साउंड की दुकान में 40 वर्षीय महिला और 30 वर्षीय युवक की संदिग्ध अवस्था में शव पंखे से लटका मिला। आसपास जब बदबू फैली तो इसकी सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने दुकान का शटर तोड़ा तो देखा कि दो शव पंखे से लटके हुए हैं।