
राजधानी दिल्ली (Capital Delhi) के एक होटल में युवती (young woman) की खून से लथपथ शव (soaked body) मिला है। जिसके बाद होटल में हड़कंप मच गया। होटल के जिस कमरे में युवती की लाश मिली है वो कमरा बीते चार सालों से कथित तौर पर उसके दोस्त शिवम (Shivam) ने बुक कर रखा था। युवती की लाश लहूलुहान मिला है। पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए कई टीम बनाई है।
जानकारी के अनुसार, 27 फरवरी को वीके साउथ थाने को महिपालपुर के लक रेजीडेंसी होटल में एक महिला के शव की सूचना मिली थी। आरोप है कि शिवम नाम के उसके एक दोस्त ने ही हत्या की वारदात को अंजाम दिया और कत्ल करने के बाद वहां से फरार हो गया। हत्या की सूचना पर डीसीपी साउथ वेस्ट मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। पुलिस इस मामले की जाँच में लगी है।