दिल्ली के गीता कॉलोनी फ्लाइओवर के पास मिली लाश

राजधानी दिल्ली (Capital Delhi) के गीता कॉलोनी (Geeta Colony) में फ्लाइओवर (flyover) के पास एक महिला के शव के टुकड़े मिले हैं। बुधवार सुबह आई सूचना से बहुचर्चित श्रद्धा हत्‍याकांड (shraddha murder case) की यादें ताजा कर दी। लाश के कई टुकड़े मिलने के बाद पुलिस ने जाँच शुरू कर दी है। फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंच गई है। इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया गया है। दिल्‍ली पुलिस के अनुसार, उन्‍हें सुबह 9.15 बजे सूचना मिली कि फ्लाइओवर के पास कुछ मानव शरीर के अंग पड़े हैं। अंग जगह-जगह बिखरे हुए थे। महिला की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है। इस मामले की पुष्टि करते हुए डीसीपी नॉर्थ सागर सिंह कलसी ने बताया कि जमुना खादर इलाके में दो टुकड़ों में कटा हुआ शव मिला है। एफएसएल और क्राइम टीम मौके पर पहुंचकर जाँच कर रही है। शुरुआती दौर में ऐसा लग रहा है कि मृतक की उम्र 35 से 40 साल के बीच होगी। कोतवाली थाने में हत्या का मामला दर्ज किया गया है। आसपास के इलाकों की भी जाँच की जा रही है।