
दिल्ली (Delhi) से सटे नोएडा (Noida) में एक के बाद एक शव (dead body) मिलने से हड़कंप मच गया है। अब सेक्टर-5 हरौला स्थित शराब के ठेके के सामने नाले में 20 वर्षीय युवक का शव निकाला गया हे। 13 दिन में नाले में शव मिलने का यह दूसरा मामला है। इससे पहले सेक्टर 8 के एक नाले में महिला के कुछ अंग मिले थे। कुछ दिनों बाद दिल्ली के निजामुद्दीन इलाके में भी महिला के शरीर के अंग मिले थे। पुलिस इस बाच की जांच कर रही है कि कहीं ये उसी महिला के अंग तो नहीं हैं।
आज का सवाल:-
नोएडा में कब खत्म होगा शव मिलने का सिलसिला?
(इस सवाल का जवाब नीचे दिए नंबर पर अपने नाम, मोबाइल नंबर और स्थान (Area जहां आप रहते हैं) के साथ लिखकर व्हाट्सएप करें। सभी जवाब सही होने पर आपको व्हाट्सएप द्वारा सूचित किया जाएगा।
अगर आप के सभी सवालों के जवाब सही हुए तो आप जीत सकते हैं ढेरों इनाम।
तो जल्दी से सभी सवालों के जवाब दें, हमारा व्हाट्सएप नंबर है:
09811378993)