राजधानी दिल्ली (Capital Delhi) के मंगोलपुरी इलाके (Mangolpuri localities) में आज सुबह एक शव मिला। यह शव एक यात्री के बैग में मिला है। जिसकी उम्र 22 वर्षीय है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। मृतक की अभी शिनाख्त नहीं हो पाई है। डीसीपी समीर शर्मा (DCP Sameer Sharma) ने कहा कि उन्हें मंगोलपुरी पुलिस स्टेशन में सुबह लगभग 7 बजे एक पीसीआर कॉल मिली, जिसके बाद स्थानीय पुलिस तुरंत वाई ब्लॉक मंगोल पुरी के सामने पीर बाबा मजार, मेन रोड के पास मौके पर पहुंची। अधिकारी ने कहा, पुलिस जैसे ही मौके पर पहुंची, उन्हें एक बैंगनी रंग का ट्रैवलर बैग मिला, जिसमें 22 साल के एक अज्ञात व्यक्ति का गला कटा मिला शव था। पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 302 (हत्या की सजा) के तहत मामला दर्ज किया है और जांच शुरू की है।