हिंसाग्रस्त इलाके से फिर मिली लाश

दिल्ली में हिंसा का दौर अब थम चुका है। उत्तर-पूर्वी दिल्ली (North-Eastern Delhi) में हुई हिंसा में अब तक अब तक 46 लोगों की मौत हो चुकी है। कल गोकुलपुरी (Gokulpuri) के नाले से दो लाशें मिलने की भी खबर आई है। दिल्‍ली पुलिस ने बताया कि अब तक 903 लोगों को हिरासत में लिया गया है और 334 एफआईआर (FIR) दर्ज की गई हैं। पिछले 4 दिनों में कहीं से भी हिंसा की कोई खबर नहीं आई है और पूरी तरह से शांति बरकरार है। वहीं आज फिर से उत्तर-पूर्वी दिल्ली के हिंसा प्रभावित इलाकों में सीबीएसई बोर्ड़ (CBSE Board) की परीक्षाएँ दोबारा शुरू हो गई हैं। हिंसा की वजह से ये परीक्षाएँ 29 फरवरी तक के लिए स्थगित कर दी गई थीं।