डीडीएलजे 18 देशों में फिर से होगी प्रदर्शित

बॉलीवुड़ (Bollywood) के शाहरुख खान (Shahrukh Khan) और काजोल (Kajol) की फिल्म ‘दिलवाले दुल्हानिया ले जाएंगे’ (DDLJ) को प्रदर्शित हुए 25 साल पूरे हो गए हैं। ऐसे में पिछले कई दिनों से यह फिल्म सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रही है। वहीं, एक बार फिर इस फिल्म से जुड़ी यादें भी ताजा होने लगी हैं। 25 साल बाद भी दर्शकों में इसके लिए दीवानगी कम नहीं हुई है। इसी को देखते हुए अब इस फिल्म को दोबारा विश्व भर में प्रदर्शित करने का फैसला किया गया है। फिल्म समीक्षक और व्यापार विशेषज्ञ तरण आदर्श ने इसकी पुष्टि करते हुए एक ट्वीट भी किया है, जिसमें उन्होंने बताया कि फिल्म 18 देशों में प्रदर्शित की जा रही है।

उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, ‘काजोल और शाहरुख की डीडीएलजे जर्मनी, यूएई, सऊदी अरब, कतर, अमेरिका, ब्रिटेन, कनाडा, मॉरीशस, दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, फिजी, नॉर्वे, स्वीडन, स्पेन, स्विट्जरलैंड, एस्टोनिया और फिनलैंड के सिनेमाघरों में फिर से लौट रही है।’